Wednesday, February 4, 2015

कैसे पता करें एक्सपायरी डेट - L.P.G.गैस सिलेण्डर




L.P.G. गैस सिलेण्डर की भी "एक्सपायरी डेट" होती है।आपनी एवं आपने परिवार की सुरक्षा के लिए 2 मिनिट का समय निकाल कर इसे अवश्य पढ़े ......


एक्सपायरी डेट निकलने के बाद गैस सिलेण्डर को इस्तेमाल करना बम की तरह खरतनाक हो सकता है। आमतौर पर गैस सिलेण्डर की रिफील लेते समय उपभोक्ताओं का ध्यान इसके वजन और सील पर ही होता है।



~कैसे पता करें एक्सपायरी डेट~


सिलेण्डर के उपरी भाग पर उसे पकड़ने के लिए गोल रिंग होती है और इसके नीचे तीन पट्टियों में से एक पर काले रंग से सिलेण्डर की एक्सपायरी डेट अंकित होती है। इसके तहत अंग्रेजी में A, B, C तथा D अक्षर अंकित होते है तथा साथ में दो अंक लिखे होते हैं। 




A अक्षर साल की पहली तिमाही (जनवरी से मार्च), 

B साल की दूसरी तिमाही (अप्रेल से जून), 

C साल की तीसरी तिमाही (जुलाई से सितम्बर)

तथा 
D साल की चौथी तिमाही अर्थात अक्टूबर से दिसंबर को दर्शाते हैं। 




इसके बाद लिखे हुए दो अंक एक्सपायरी वर्ष को संकेत करते हैं।


यानि यदि सिलेण्डर पर A 11 लिखा हुआ हो तो सिलेण्डर की एक्सपायरी मार्च 2011 है। इस सिलेण्डर का "मार्च 2011" के बाद उपयोग करना खतरनाक होता है। 


इस प्रकार के सिलेण्डर बम की तरह कभी भी फट सकते हैं। ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं को चाहिए कि वे इस प्रकार के एक्सपायर सिलेण्डरों को लेने से मना कर दें तथा आपूर्तिकर्त्ता एजेंसी को इस बारे में सूचित करें।


कृप्या घरेलू सुरक्षा के मद्देनजर इस पोस्ट को अधिक-अधिक शेयर करे।

Refer links for more details :
https://www.iocl.com/Products/LiquefiedPetroleumGasFAQ.aspx



How to find LPG cylinder's expiry date?

Expired Cylinders are not safe for use and may cause accidents. Please do not accept expired LPG cylinders.

Here is how we can check the expiry of LPG cylinders:

On one of three side stems of the cylinder, the expiry date is coded alpha numerically as follows A or B or C or D and some two digit number following this e.g. B. 13

The alphabets stand for quarters -
A for March (First Qtr)
B for June (Second Qtr)
C for Sept (Third Qtr)
D for December (Fourth Qtr)

The digits stand for the year till it is valid.  Hence B.13 would mean second  quarter of 2013 i.e., which ends by June 2013.

Share this message with everyone you know, Your kind cooperation will save life of many people and create awareness among the public. Please do not accept the cylinder if the date has already expired.







No comments:

Post a Comment

Search This Blog